मुस्लिम दंपति में एक बार में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत के बिल में सरकार ने अब कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दी. गौरतलब है कि यह बिल लोक सभा पारित कर चुकी है, लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के विरोध के कारण यह लटका हुआ है. पिछले आठ महीनों में इस बिल के लटकने पर जबरदस्त सियासत देखने को मिली है. कर्नाटक समेत कई चुनावों में बीजेपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस मुस्लिम पुरुषों को खुश करने के लिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय नहीं दिलाना चाह रही है. आज भी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा कि क्या अब नारी सम्मान के लिए वह आगे आएगी?
(सौ. RSTV)