महाराष्ट्र में नया वेरियंट का एक मरीज़ मिला. राज्य में कुल 35 ऐक्टिव मामले हैं, कुल मामलों में 77-80% मरीज़ मुंबई शहर से हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र में मॉकड्रिल हुआ. बीएमसी की बैठक हुई,तैयारियों का जायज़ा लिया गया. हाईंरिस्क वाले मरीज़ों को मास्क पहनने का सुझाव दिया गया है. बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में बेड की तैयारी रखी गई है. बीएमसी का दावा है कि आईसीयू , ऑक्सीजन बेड और दवा की कमी नहीं है. बीएमसी की हेल्थ ऑफिसर डॉ दक्षा शाह ने एनडीटीवी से बातचीत में तैयारियों की पूरी जानकारी दी.