MNS के हंगामे की एक और तस्वीर सामने आई है इस बार मुंबई से सटे कल्याण में एक कोचिंग सेंटर के संचालक को थप्पड़ मारा गया है और उस पर पानी की बोतल फेंकी गई है. आरोप है कि कोचिंग सेंटर की फीस ज़्यादा है , ऊपर से क्लासेस ठीक से नहीं ली जा रही है. इस सेंटर में यूपीएससी, एमपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओँ की तैयारी कराई जाती है. एमएनएस का आरोप है कि सिद्धार्थ लॉजिक नाम का ये कोचिंग सेंटर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. कोचिंग सेंटर की फीस ज़्यादा और ऊपर से क्लासेस ठीक से नहीं ली जा रही हैं.