जिस दौर में शहरों में कामकाज बंद हैं, देशभर के गांवों में मनरेगा का काम लोगों को गरीबी से लड़ने की सरकार की बड़ी योजना साबित हो रहा है. मनरेगा की मांग बढ़ रही है क्योंकि शहरों के ज्यादातर मजदूर अपने गांव पहुंच चुके हैं. केंद्र सरकार ने मनरेगा के लिए राज्यों को 7300 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. राजस्थान सरकार मनरेगा के काम को जोरशोर से बढ़ावा दे रही है.