पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर, जिन्हें हाल ही में यौन उत्पीड़न के ढेरों आरोप लगने के बाद केंद्रीय मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा था, पर अब अमेरिका में बसी एक महिला पत्रकार ने रेप का आरोप लगाया है, जो दो दशक से भी अधिक समय पहले उन्हीं के साथ काम किया करती थीं. एमजे अकबर के वकील ने The Washington Post को बताया है कि पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने इन आरोपों को झूठ बताकर खारिज कर दिया है. The Washington Post ने ही नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की संपादक पल्लवी गोगोई का वह बयान प्रकाशित किया था, जिसमें एमजे अकबर पर आरोप लगाया गया. पल्लवी गोगोई ने लिखा है कि एमजे अकबर समाचारपत्र 'द एशियन एज' के प्रधान संपादक थे, जब वह (पल्लवी) 'अकबर से प्रभावित 22-वर्षीय पत्रकार' के रूप में समाचारपत्र से जुड़ी थीं. पल्लवी लिखती हैं, वह उनकी 'भाषा तथा वाक्यांशों से मंत्रमुग्ध थीं' और सभी प्रकार का 'ज़ुबानी अत्याचार' बर्दाश्त करती गईं, क्योंकि वह इसे सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा मानती रहीं.