Uttar Pradesh के Mirzapur से बेरहमी से ज़्यादती करने का मामला सामने आया है. मोबाईल चोरी के आरोप में मिर्ज़ापुर में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई. इसके बाद उसके कपड़े भी उतरवाए गए फिर खंभे से बांधकर पिटाई की गई. इतना ही नहीं, ख़ुद पीड़ित को पुलिस ने रात भर थाने में बैठाए रखा और ग़रीब पिता को धान बेचकर अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पैसे देने पड़े. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.