उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में ट्रक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है. ये दर्दनाक हादसा भदोही के महाराजगंज और मिर्जापुर के कटका बॉर्डर पर हुआ है. जानकारी के अनुसार पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दस मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद लोग घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए. घायलों का वाराणसी ट्रामा सेंटर रेडार में इलाज चल रहा है.