पाकिस्तान की मीडिया में खबरें चल रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के सामने बातचीत की पेशकश की है. विदेश मंत्रालय ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए इसे दुष्प्रचार करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ पाक पीएम इमरान खान के बधाई संदेश का जवाब दिया था. जिसे पाकिस्तान की मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. बता दें कि इमरान खान ने पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा था जिसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा था कि भारत, पाक के साथ साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है लेकिन इसके लिए विश्वास का माहौल, आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त माहौल बनाने की जरूरत है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी को उनके बधाई संदेश के जवाब में यही संदेश दिया.
Advertisement
Advertisement