प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में जी-20 की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं, लेकिन भारत में सबकी नज़र इस बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात पर है. इत्तेफ़ाक से इन दिनों भारत अमेरिका के काफ़ी क़रीब हुआ है लेकिन फिर भी कई मुद्दे हैं जो दोनों देशों के बीच एक तरह का असमंजस पैदा करते रहे हैं. रूस के साथ भारत का हथियार सौदा अमेरिक को रास नहीं आ रहा. ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिका ज़्यादा सख़्त रवैया चाहता है. भारत अमेरिका से वीज़ा नियमों में ढील चाहता है. आज इन सारे मुद्दों पर बातचीत की तैयारी के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत आए और उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात की. भारत ने साफ़ कर दिया कि वो अपने राष्ट्रीय हितों को तरजीह देगा.