प्रवासी मजदूरों के अपने शहर, गांव लौटने का जो सिलसिला है, वो अभी रुका नहीं है. कहीं मजदूर पैदल ही जाने को मजबूर हैं, तो कहीं कुछ मजदूर खुशकिस्मत हैं जो ट्रकों व अन्य साधनों के जरिए घर लौट रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि उन्होंने ऐसे ही कुछ मजदूरों के लिए कुछ इंतजाम किए हैं, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. एक मजदूर ने मुंबई से बांदा जाने के लिए नई साइकिल खरीदी और अब वह कहते हैं कि वह मुंबई नहीं लौटेंगे, बांदा में ही काम करेंगे.