Microsoft 50th Anniversary: माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं सालगिरह पर तकनीक की बदली हुई दुनिया का एक दिलचस्प रूप सामने आया। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे तीन लोगों- बिल गेट्स, स्टीव बॉल्मेर और सत्या नाडेला ने एक एआई से बात की। एआई ने इन तीनों की खिंचाई की। हंसी-मज़ाक से भरी ये बातचीत सुनने लायक भी है और ये समझने लायक भी कि हमारी सूचना क्रांति के बड़े दिग्गजों की नज़र एआई के प्रयोगों पर किस तरह है।