Jamshedpur MGM Hospital Building Collapses: झारखंड के जमशेदपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक हॉस्पिटल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. इससे एक महिला सहित 4 मरीज मलबे में दब गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ. बताया गया कि शनिवार को साकची थाना क्षेत्र में स्थित एमजीएम हॉस्पिटल का एक झज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया. इससे एक महिला समेत 4 मरीज दीवार में दब गए. इस घटना से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.