Metro In Dino Review: इतने कलाकारों को लेकर उलझे रिश्तों और उलझी ज़िन्दगी की कहानी को सिनेमा में तब्दील करना मुश्किल है, जो कि अनुराग बसु ने बखूबी किया है। अनुराग का कन्विक्शन उनके निर्देशन में नज़र आता है और वो बेहतरीन सिनेमा बनाने वाले निर्देशक हैं। फ़िल्म की कहानी क्योंकि मेट्रो शहरों के इर्द-गिर्द घूमती है और शहरों के लोग यहाँ की ज़िंदगी को बारीकी से देखते हैं, सोचते हैं और उनका इसके बारे में एक फलसफा भी है, वहीं छोटे शहरों और गांवों में ज़िंदगी चलती रहती है बिना उसे लेंस में देखे। तो जो मसाला फ़िल्में देखने के आदी हैं, उन्हें ये फ़िल्म शायद ना आकर्षित करे।