दुनिया भर के बाद हमारे देश में भी शारीरिक शौषण के खिलाफ महिलाओ ने बोलना शुरू कर दिया है. तनुश्री दत्ता के बाद कई और लड़कियां अपनी आपबीती मीटू मूहिम के ज़रिये सामने रख रही हैं. मी टू मुहिम फिल्म और मीडिया की दुनिया से आगे बढ़ कर राजनीति से जुड़े लोगों को भी अपनी जद में लेने लगी है. कई महिला पत्रकारों ने विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर का नाम लेकर उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एमजे अकबर की तरफ से अभी कोई सफ़ाई नहीं आई है.