बिहार में पिता ने 3 बेटियों संग पत्नी की भी हत्या, फिर खुद को लगा ली फांसी

बिहार (Bihar) के खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में पिता ने पहले अपनी तीन बेटियों का गला रेता उसके बाद पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. मुन्ना यादव (Munna Yadav) नाम का ये शख्‍स किसी मामले में फरार चल रहा था. इस बारे में ज्यादा बता रहे हैं मनीष कुमार

संबंधित वीडियो