दिल्ली हिंसा पर आज भी संसद में हंगामा हुआ लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक तो राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. कल इस मुद्दे पर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. कल के हंगामे पर आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर के साथ संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में 17 पार्टियों के नेता मौजूद रहे. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि ये बैठक बेनतीजा रही. साथ ही ख़बर ये भी आ रही है कि सरकार आपस में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कर रही है. फिर सरकार सारी जानकारी स्पीकर को देगी और स्पीकर विपक्षी दल को सारी जानकारी देंगे. वैसे इस बैठक में कल की घटना की सबने निंदा की. सबने कहा की ये नहीं होना चाहिए.