सुपर मॉडल और फ़िटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन से सभी वाकिफ हैं. वो एक्टर भी हैं, सुपर मॉडल भी हैं, स्विमर भी हैं और रनिंग आइकॉन भी हैं. वही मिलिंद अब लेखक भी बन गए हैं. मिलिंद की किताब का नाम है 'मेड इन इंडिया'. NDTV के खास कार्यक्रम 'हम लोग' में मिलिंद सोमन ने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर भी बात की. उन्होंने अपने फिटनेस के मंत्र भी बताए और अपनी पसंद-नापसंद भी साझा की.