मिलिये नदी को बचाने वाले इस संत से, जिन्हें अब मिली गंगा सफाई की जिम्मेदारी

पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह सीचेवाल को उनके गांव वाले संत बुलाते हैं, जबकि विदेशों में उन्हें ‘इको बाबा’ नाम से जाना जाता है। उन्होंने पंजाब में एक मरती हुई नदी में जान फूंकने का बड़ा काम किया है। संत सीचेवाल को अब गंगा सफ़ाई अभियान के लिए चुना गया है।