भारत के सबसे बड़े स्वच्छता ओलंपियाड 2.0 में 30 मिलियन बच्चों ने भाग लिया. कई बच्चे भारत के सुदूर क्षेत्र से थे. आइए विजेताओं में से एक दिनेश से मिलते हैं. दिनेश स्वच्छता के चैंपियन हैं. इनकी कहानी साहस और दृढ़ता की है. डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 में उनकी जीत ने उन्हें पहली बार अमराबाद फॉरेस्ट रिजर्व से बाहर निकलने और एक अलग दुनिया देखने का मौका दिया है.