Meerapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol, Viral Video पर क्या बोले OP Rajbhar | UP News

  • 10:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

 

Meerapur By-Election Clash: समाजवादी पार्टी के उप-चुनाव की फिर से वोटिंग कराने की मांग और मीरापुर के वायरल हो रहे वीडियो पर यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओके प्रकाश राजभर ने कहा कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है, एआई से बनाकर वायरल किया गया है। एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की दोबारा वोटिंग की मांग का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि दोबारा वोटिंग हो भी तो भी सरकार और चुनाव आयोग वही रहेगा, जो अभी है। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में जनता एनडीए के साथ है क्योंकि जनता जानती है कि जो सत्ता में है वो दुधारू गाय है, विकास सत्ता वाला ही कर सकता है। ओम प्रकाश राजभर ने यादव जाति पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अति पिछड़ी जाति के लोग यादवों से दुखी है। यादव समाज के लोग खेतों और ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं। अति पिछड़ी जाति के लोग यादवों से इतने डरे हुए हैं कि शिकायत करने थाने तक जाने को तैयार नहीं हैं।