MDH and Everest Spices: भारत में बिक रहे मसालों में ETO की मौजूदगी नहीं, मसाले पूरी तरह सुरक्षित

MDH and Everest Spices: MDH और एवरेस्ट मसाले पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं. भारत में बिक रहे MDH और एवरेस्ट मसालों में ETO की मौजूदगी नहीं पाई गई है. आरोपों के बाद FSSAI ने मसालों की जांच के लिए सैंपल लिए थे. जांच के बाद मसालों को FSSAI ने दी हरी झंडी दे दी है.

संबंधित वीडियो