भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में एक वक्तव्य दिया कि काशी और मथुरा बीजेपी के एजेंडे में नहीं है, जो कुछ होगा वह अदालत और संविधान के दायरे में होगा. बनारस में इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद की चर्चा तेजी से है. शिवलिंग मिलने के बाद बनारस के जनमानस में एक अलग तरीके की धारा बह रही है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के इस वक्तव्य के क्या मायने हैं? हमारे संवाददाता अजय सिंह ने इन सब बिंदुओं पर बनारस के श्री राम मशीनरी मार्ट के मार्केट में बात की.