पुलवामा जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि सेना ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई. यह मुठभेड़ उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां तीन दिन पहले 14 फरवरी को सीआरपीएफ की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.वहीं, पुलवामा हमले को लेकर दिए बयान पर पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू घिरते जा रहे हैं. सोमवार को पंजाब विधानसभा में विपक्षी पार्टियों ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला किया. आप और अकाली दल ने सिद्धू के इस बयान के बाद उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की.