Syrian Christians protest: सीरिया में इस वक्त हजारों की संख्या में ईसाई सड़कों पर उतरे हुए हैं. किसमस के त्योहार से एक दिन पहले मिडिल-ईस्ट के इस देश में क्रिसमस ट्री को आग के हवाले कर दिया गया. बशर-अल-असद सरकार गिरने के बाद सीरिया में बांग्लादेश जैसे हालात पनप रहे हैं.