फिलिपींस के सेंट्रल हिस्से में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। सबसे ज़्यादा तबाही सेबू प्रांत के बोगो शहर में हुई, जहां इमारतें ढह गईं, सड़कें टूट गईं और बिजली सप्लाई ठप हो गई। सेन रेमिजियो टाउन में भी छह लोगों की मौत हुई है और जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। राहत-बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं, लेकिन आफ्टरशॉक्स और अंधेरा बड़ी चुनौती बने हुए हैं।