न्यूज@8: "नकाबपोशों के हाथ में थी INSAS राइफल और कुल्हाड़ी": NDTV के पास पंजाब फायरिंग की FIR

  • 17:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2023

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई. ये जवान सेना की आर्टिलरी यूनिट के थे. सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. मिलिस्ट्री स्टेशन में 4 सैनिकों की मौत के मामले में सेना के एक मेजर ने एफआईआर दर्ज कराई है.

संबंधित वीडियो