Marathi Language Controversy: MNS के बाद अब शिवसेना भी 'ये रे ये रे पैसा 3' को थिएटर में जगह न मिलने पर नाराज है। कार्यकर्ताओं ने मराठी फिल्मों को स्क्रीन और प्राइम टाइम देने की मांग की है। क्या मराठी सिनेमा के साथ हो रहा है भेदभाव? देखिए सुजाता द्विवेदी की शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत।