नागरिकता कानून को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इस कानून के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एनडीटीवी से बातचीत में रामचंद्र गुहा ने कहा कि ये मेरे बारे में नहीं है यह देश के लिए है और देश के नागरिकों के लिए है. मैं शांति रूप से प्रदर्शन कर रहा था. मैं कह रहा था कि यह कानून गांधी जी के विचार से पूरी तरह से उलट है. मैंने प्रदर्शन किया है और आगे भी करूंगा.