Manoj Kumar Death: अपनी फिल्मों से जो भारत का पर्याय बन गए थे। अपनी फिल्मों से जिन्होंने रोटी कपड़ा और मकान जैसे बुनियादी सवालों को रुपहले परदे पर सजाया था। अपनी फिल्मों से जिन्होंने जवानों और किसानों की ताकत को हिंदुस्तान की ताकत से जोड़ा था। और अपनी एक फिल्म के एक गाने में अपनी मेहबूबा से जो कहते हैं कि जो तू नहीं तो, कुछ भी नहीं है। वो दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए। और हमको आपको इस शोक और अफसोस के साथ ये कहने के लिए छोड़ गए कि जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है।