Gursharan Kaur-Manmohan Singh Love Story: जरा सोचिए, एक तरफ सफेद सलवार कमीज पहने एक सादगी भरी लड़की, दूसरी तरफ किताबों और विचारों की दुनिया में खोए रहने वाले भारत के भविष्य के प्रधानमंत्री। ये कहानी किसी पुरानी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। लेकिन ये रील नहीं, रियल लाइफ की कहानी है—डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर की।