देश के गिरते आर्थिक विकास दर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निशाना साधा है. गिरती विकास दर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है और पिछली तिमाही में विकास दर 5 फ़ीसदी ये बताता है कि अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन की वजह से ये मंदी आई है.