दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर और अपनी किताब 'शिक्षा' पर एनडीटीवी से बात की है. उन्होंने बताया कि इस दौर में शिक्षक पर आरोप लगाना बहुत आसान है लेकिन बहुत से शिक्षक बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक से पहले ऊपर बैठने वाले लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए.