Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और हथियारबंद उपद्रवियों के बीच जवाबी फ़ायरिंग हुई है। इंफाल ईस्ट जिले में हुई इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी समेत 2 लोग घायल हुए हैं... यहां काफ़ी देर तक दोनों ओर से फ़ायरिंग होती रही... इस दौरान आसपास के पूरे इलाक़े में अफ़रातफ़री रही... पुलिस के मुताबिक दो गांवों में हथियारबंद लोगों ने बंदूकों और बमों से हमला किया था... जिसके बाद जवानों ने उनको जवाब दिया... 24 घंटे से ज़्यादा समय से दोनों ओर से रुक रुक कर गोलियां चलती रहीं...इस दौरान कई मीडियाकर्मी इसे कवर करने के लिए मौक़े पर मौजूद थे... इनमें से एक टीवी पत्रकार घायल भी हुआ... जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया... घायल पत्रकार के पैर में गोली लगी थी, उसकी हालत अब ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।