Manika Batra ने सऊदी सैम्श में रचा इतिहास, Top 25 खिलाड़ियों में शामिल होंगी मनिका

भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को विश्व नंबर 2 चीन की वांग मन्यु को हराकर अपने एकल करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की और सऊदी स्मैश के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 39वीं रैंकिंग वाली मनिका ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को केवल 37 मिनट में 6-11, 11-5, 11-7, 12-10 से हराया।

संबंधित वीडियो