सोना कॉम्स्टार के चेयरमैन संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने बहुत तीखे शब्दों में उन लोगों की आलोचना की जो उस दुख भरे समय में परिवार पर कठोर टिप्पणियां कर रहे थे जब उनके भाई का निधन हो गया. उनके भाई संजय कपूर की 12 जून को लंदन में पोलो खेलते वक्त मृत्यु हो गई. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट थी.