Manali Flash Flood: Beyas River की तबाही में सब कुछ साफ फिर कैसे बचा रह गया इकलौता होटल? | Himachal

  • 3:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2025

Himachal Pradesh Flash Floods: हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर आ गई है, जिससे भयानक तबाही मच गई। दर्जनों मकान, होटल और कॉटेज जमीनदोज हो चुके हैं, रास्ते कट गए हैं और गाड़ियां बह गई हैं। लेकिन एक चट्टान पर बने होटल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, क्योंकि यह नदी के सैलाब में भी सुरक्षित बच गया। हमारे सहयोगी रवि रंजन की ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए कैसे नदी के किनारे बने कॉटेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि चट्टान पर स्थित होटल का फाउंडेशन बच गया।

संबंधित वीडियो