नशेड़ी पति ने पत्‍नी की पीठ में घोंपा खंजर, 32 घंटे बाद हुई सफल सर्जरी

मंगलवार को कपूरथला में एक व्‍यक्‍ित ने नशे की हालत में अपनी पत्‍नी की पीठ में ख़ंजर घोप दिया। घटना के 32 घंटे बाद पीजीआई के डॉक्‍टरों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद उस महिला की पीठ से ख़ंजर निकालने में कामयाबी पाई।

संबंधित वीडियो