पंजाब की नाभा जेल से भागे छह क़ैदियों के फ़रार होने में मदद करने का एक आरोपी शख़्स यूपी के शामली में गिरफ़्तार किया गया है. परमिंदर नाम का ये युवक एक फॉर्चूनर गाड़ी में सवार था. पुलिस के मुताबिक परमिंदर के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं. पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों और उनके ठिकानों का पता करने में जुटी है.