कैथल जिले के क्योड़क गांव में एक फॉर्च्यूनर कार पुलिस का नाका तोड़ कर निकली. चौकी प्रभारी का कहना है कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कुरुक्षेत्र ज़िले के गुमथला के पुलिस चौकी इंचार्ज को दी लेकिन कुरुक्षेत्र पुलिस ने जो नाका लगा रखा था वहां तक वो गाड़ी पहुंची नहीं. महज़ 10 किमी. के बीच में गाड़ी का गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है, हालांकि अभी ये भी साफ तौर पर नहीं कह जा सकता कि इस गाड़ी का संबंध नाभा जेल के कैदियों से था या नहीं.