पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने बड़ी जीत दर्ज की है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी ने 213 सीटें जीती हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के हिसाब से देखें तो यह अभी भी सिर्फ रुझान ही हैं. बाद में पता चलेगा कि बिल्कुल सटीक सीटें कितनी जीती हैं. लेकिन बढ़त 200 पार है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 100 के आंकड़े से बहुत दूर हो गई है. इस बड़ी जीत के बीच ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से हार गई हैं. इसका औपचारिक ऐलान हो गया है. उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हराया है. शुभेंदु पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे. ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से 1736 वोटों से हारी हैं. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि उन्हें जनता का फैसला कबूल है. असम में बीजेपी अपना किला बचाने में कामयाब रही है.