अभी तक अपनी टीम नहीं बना पाए मल्लिकार्जुन खरगे, कैसे लोकसभा चुनाव और 4 विधानसभा चुनाव की होगी तैयारी?

सालों की जद्दोजहद, कई नामों के रेस में आगे होने की खबरों और फिर चुनाव के जरिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तो चुन लिया लेकिन अध्यक्ष अभी तक अपनी टीम नहीं चुन पाए हैं. ना तो सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस कार्यसमिति और ना ही एआइसीसी यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का पुनर्गठन हो पाया है. जबकि रायपुर कांग्रिस महाधिवेशन में मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनने के लिए अधिकृत कर दिया गया था. 

संबंधित वीडियो