महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित नौ साल बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. उन्हें लेने के लिए सेना की तीन गाड़ियां तलोजा जेल पहुंची थीं. 9 साल बाद नवी मुंबई के तलोजा जेल से रिहा हुए लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित रिहाई के बाद सीधे कोलाबा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की अपनी यूनिट में जाएंगे. वहां से सेशंस कोर्ट और फिर पुणे स्थित अपने घर. सोमवार को ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन कुछ कागजी कार्यवाही की वजह से मंगलवार को रिहाई नहीं हो सकी.