मालदीव और भारत के रिश्ते पिछले दिनों तल्खियों भरे रहे हैं, लेकिन अब इन रिश्तों की खट्टास दूर करने की पहल होती दिख रही है. दरअसल मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस वक्त भारत यात्रा पर हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर चुके हैं. अब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पीएम मोदी से भी मुलाकात हुई. इस मुलाकात में पिछली कड़वी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश रही होगी. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत पहुंचने पर कहा कि उनका देश भारत की सुरक्षा को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेगा और नई दिल्ली को एक कीमती साझेदार और दोस्त मानता है और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग हमेशा प्राथमिकता रहेगा.