अभिनेत्री मलाइका अरोरा के पिता की मौत अब भी पहेली बनी हुई है जबकि ख़ुदकुशी किये तीन दिन हो गए हैं। इस दौरान सिर्फ इतना पता चल पाया है कि 11 सितंबर की सुबह खुदकुशी के पहले मलाइका के पिता अनिल मेहता ने फोन पर मलाइका और अमृता दोनो से बात की थी और कहा था कि "I am sick and tired". अब सवाल है कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा? किस बात को लेकर वो इतना परेशान थे कि थक चुके थे।
हालांकि पहले उनके लंबे समय से बीमार रहने की बात भी है। तो क्या बीमारी की वजह से खुदकुशी की।
पुलिस का कहना है कि अभी उस एंगल से भी जांच कर रहे हैं औऱ डॉक्टर का बयान दर्ज होना बाकी है।