Western Countries में कैदियों की बड़ी अदला-बदली, अमेरिकी पत्रकार और नौसैनिक रिहा

  • 3:51
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

America,  और पश्चिमी देशों के बीच आज कैदियों की अदला बदली हुई है । कैदियों की अदला बदली की इस deal को तुर्की की राजधानी अंकारा में कराया गया है । deal के तहत अमेरिका, रूस और जर्मनी समेत सात देशों की जेलों में कैद छब्बीस रिहा किए गए हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस deal के लिए पहले ही मंजूरी दे दी थी । इसे शीत युद्ध के बाद से अब तक की सबसे अदला बदली माना जा रहा है.

संबंधित वीडियो