एनटीपीसी परियोजना का शाहपुर स्थित विशालकाय राख बांध रविवार शाम 5 बजे ढह गया. जिसने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. डैम टूटने के बाद तेज रफ्तार में राख मिश्रित पानी तांडव मचाते हुए रिहंद जलायशय की तरफ बढ़ गया. घटना कि जानकारी मिलते ही टीआई मनीष त्रिपाठी और एनटीपीसी के सीनियर अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निपटारा किया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस बाढ़ में उनके कई पशु लापता हो गए हैं. चारा चरने के लिए निकली कई भैसें और गायें वापस लौटकर नहीं आई. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा शासन प्रशासन के लोग और राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ भी जमी रही. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि एनटीपीसी के राख बांध के ढह जाने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है. इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है.