बड़ी खबर : कोलकाता में माझेरहाट पुल गिरा, बचाव कार्य जारी

  • 14:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2018
क्षिणी कोलकाता के माजेरहाट में मंगलवार शाम एक पुल गिर गया. हादसे में 1 की मौत हो गई वहीं, 19 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता था. माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना था. बताया जा रहा है कि यह पुल 40 साल पुराना था.