कोलकाता के माजेरहाट में 40 साल पुराना पुल गिरा

  • 2:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2018
दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट (Majerhat Bridge collapses) में मंगलवार शाम एक पुल गिर गया (Bridge collapses in Kolkata). हादसे में 1 की मौत हो गई वहीं, 19 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता था. माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना था. बताया जा रहा है कि यह पुल 40 साल पुराना था.

संबंधित वीडियो