तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'देश में अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ असहमति जताओ तो राष्ट्रविरोधी का तमगा दे दिया जाता है.' उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुद गृह मंत्री कहते हैं कि विरोध करना है तो सोच लीजिए यानी देश के गृह मंत्री ही विपक्ष को डरा रहे हैं. (सौजन्य : लोकसभा)