आ गई 300 सीसी इंजन से लैस महिंद्रा मोजो बाइक, इंट्रोडक्ट्री कीमत 1.58 लाख रुपये

  • 2:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2015
महिंद्रा टू व्हीलर्स ने लंबे इंतजार के बाद अपनी मोजो को इंट्रोडक्ट्री कीमत के साथ उतारा है। ये इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम कीमत है 1 लाख 58 हजार रुपये। मोजो में लगा है 300 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन और इससे ताकत निकलती है 27 बीएचपी की और टॉर्क 30 एन का। लॉन्च के पहले फेज में कंपनी मात्र 10 शोरूम में फिलहाल इसे बेचना शुरू कर रही है।

संबंधित वीडियो